'क्रिसमस ब्रेक के दौरान बैंक ब्रेक.' जर्मनी के गेल्सेंकिर्चेन में बैंक कर्मचारीक्रिसमस की लंबी छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. इसी का फायदा उठाते हुए कुछ चोरोंने एक बैंक को लूट लिया. बताया जा रहा है कि लुटेरों ने लगभग 3 करोड़ यूरो की नकदी,सोना और आभूषण लूटे हैं. उन्होंने बैंक के तिजोरी को खोलने के लिए एक बड़ी ड्रिलमशीन का इस्तेमाल किया था. देखें वीडियो.