साल 2012 में एक फिल्म आई थी. इंग्लिश विंग्लिश. लीड रोल में श्रीदेवी थीं. बॉलीवुडमें ये उनकी ‘कमबैक’ फिल्म थी. एक लंबे ब्रेक के बाद. फिल्म हिट हुई. यही नहीं, इसेकाफी तारीफ़ भी मिली. एक मिडल क्लास अधेड़ औरत का अपनी आइडेंटिटी को लेकर जूझना औरअपने लिए स्टैंड लेना कई लोगों को भारतीय सिनेमा में एक ब्रेकथ्रू मोमेंट लगा. इसीफिल्म के साथ एक नाम और सामने आया. नाम था इस फिल्म की डायरेक्टर गौरी शिंदे का. येबतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म थी. और इसी में उनके काम ने उन्हें बेहद पॉपुलैरिटीदिला दी थी. पूरी खबर देखें वीडियो मेें.