नोएडा के एक वायरल वीडियो में एक महिला घरेलू सहायिका को लिफ्ट से घसीटते हुए बाहर खींचती दिख रही है. हाउस हेल्प के चेहरे, गर्दन और बांहों पर चोटें आई हैं. नोएडा के निवासियों द्वारा सुरक्षा गार्डों, हाउस हेल्प और कैब चालकों के साथ दुर्व्यवहार करने की घटनाएं अतीत में हुई हैं. ताजा घटना में पता चला कि घटना सेक्टर 120 स्थित क्लियो काउंटी सोसायटी में हुई. देखिए वीडियो.