विताली क्लित्शको. यूक्रेन के पूर्व चैम्पियन बॉक्सर. फिलहाल राजनेता हैं. यूक्रेनकी राजधानी कीव के मेयर भी हैं. विताली क्लित्शको के भाई व्लादिमीर क्लित्शको भीपूर्व हैवीवेट वर्ल्ड चैम्पियन बॉक्सर रह चुके हैं. अब ये दोनों भाई रूस के खिलाफहथियार उठाने के लिए तैयार हैं. दोनों भाइयों ने ऐलान कर दिया है कि वह अपने देश केलोगों की रक्षा आखिरी दम तक लड़ेंगे. देखिए वीडियो.