BJP नेता और पार्टी के IT सेल प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) के खिलाफ बेंगलुरुपुलिस ने FIR दर्ज की है. आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (RahulGandhi) को लेकर एक विवादित ट्वीट किया था. मामला कांग्रेस के पूर्व विधायक रमेशबाबू ने दर्ज कराया है. IPC की धारा 153A, 120B, 34 और 505(2) के तहत केस दर्ज कियागया है. अपने एक ट्वीट में अमित मालवीय ने लिखा कि राहुल गांधी खतरनाक हैं और कपटीखेल खेल रहे हैं. देखें वीडियो.