उत्तर प्रदेश के वाराणसी कैंट से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव के खिलाफ यूपी केग्रेटर नोएडा में एक मुकदमा दर्ज किया गया है. सौरभ पर गैंग बनाकर जालसाजी, अवैधकब्जा और धोखाधड़ी करवाने का आरोप लगा है. ये मुकदमा दर्ज कराया है ग्रेटर नोएडा केकुलदीप नाम के एक शख्स ने. दरअसल ये पूरा मामला जुड़ा है फेमस फूड चेन बीकानेरवालासे. कुलदीप का आरोप है का बीकानेरवाला के मालिक श्याम सुंदर अग्रवाल और उनके बेटेमनीष अग्रवाल ने उनकी संपत्ति पर जबरन कब्जा कर लिया है. और खाली नहीं कर रहे हैं.देखें वीडियो