पंजाब के कृषि विज्ञान विशेषज्ञ हैं डॉ. वीरेंद्र पाल सिंह. 7 दिसम्बर को उन्होंनेकेंद्र सरकार से एक अवॉर्ड लेने से मना कर दिया. वीरेंद्र पाल ने कहा कि ऐसा वोकिसानों और उनकी मांगों को समर्थन देने के लिए कर रहे हैं. वो पंजाब एग्रिकल्चरलयूनिवर्सिटी में मिट्टी की केमिस्ट्री के प्रमुख वैज्ञानिकों में से एक हैं. हाल हीमें उन्हें फ़र्टिलाइज़र असोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा गोल्डन जुबिली अवॉर्ड और गोल्डमेडल दिया जाना था. आयोजन दिल्ली में था. अवॉर्ड देने केंद्रीय केमिकल औरफ़र्टिलाइज़र मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा आए हुए थे. स्टेज पर चढ़ने के बाद वीरेंद्रपाल ने कहा, ‘मेरी अंतरात्मा इस समय ये अवॉर्ड लेने से मुझे रोक रही है, वो भी तब,जब देश के किसान सड़कों पर हैं. देखिए वीडियो.