पहले राजस्थान और अब तमिलनाडु. दोनों राज्यों में एक महीने के भीतर प्रवर्तननिदेशालय (ED) के अधिकारी को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. तमिलनाडुपुलिस ने एक दिसंबर को ED के एक अधिकारी को 20 लाख रूपये घूस लेने के आरोप मेंपकड़ा है. इसके बाद डायरेक्टोरेट ऑफ विजिलेंस एंड एंटी-करप्शन (DVAC) के अधिकारियोंने ED के मदुरै ऑफिस में तलाशी ली. तमिलनाडु पुलिस का दावा है कि ईडी ऑफिस से कईदस्तावेजों को भी जब्त किया है. आरोपी अधिकारी के आवास पर भी छापेमारी की गई है.देखें वीडियो.