दुनियादारी: हिटलर और स्टालिन को नोबेल प्राइज़ मिलने वाला था, फिर क्या हुआ?
2023 के नोबेल प्राइज़ विनर्स का ऐलान शुरू हो चुका है. मेडिसिन और फ़िजिक्स की फ़ील्ड में विजेताओं के नाम घोषित किए जा चुके हैं. मेडिसिन में हंगरी की केटलिन करीको और अमेरिका के ड्रू वाइज़मैन को नोबेल मिला. दोनों यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेन्सिलवेनिया में साथ काम करते हैं. उन्हें मेसेंजर RNA (mRNA) टेक्नोलॉजी के ईजाद के लिए नोबेल प्राइज़ मिलेगा. mRNA टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कोविड-19 की वैक्सीन बनाने में हुआ. फ़िजिक्स में तीन वैज्ञानिकों को पुरस्कार मिला है. पियेर अगोस्तिनी, फ़ेरेंस क्राउस और एन लीहुलिए.
साजिद खान
3 अक्तूबर 2023 (Published: 21:26 IST)