दी लल्लनटॉप के ग्लोबल न्यूज बुलेटिन दुनियादारी में आज बात सऊदी अरब की एक महिलाकी. जो चाहती थी कि महिलाओं को भी गाड़ी चलाने, किसी पुरुष को साथ लिए बिना बाहरजाने, घरेलू हिंसा के खिलाफ़ न्याय पाने जैसे अधिकार मिलें. औरतों को बराबरी कादर्जा मिले. लेकिन उसे अपनी ही सरकार द्वारा अगवा कर लिया गया. बिना दोष तीन सालजेल में रखा गया. और अब आतंकवाद के झूठे आरोप लगाकर उसे करीब छह साल जेल की सज़ासुनाई गई है. मगर इस सज़ा में भी एक चालाकी बरती गई है. ऐसी धूर्तता, जिसके सहारेक्राउन प्रिंस MBS अमेरिकी सत्ता की गुड बुक्स में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं.मगर क्या ये इतना आसान होगा? वो भी तब, जब MBS के सबसे करीबी हिटमैन की देखरेख मेंउस महिला को टॉर्चर किया गया हो? उसका शारीरिक शोषण किया गया हो? ये क्या मामला है,विस्तार से बताते हैं आपको.