17वीं लोकसभा के गठन की तैयारी शुरू हो चुकी है. 17 जून को इसका पहला सत्र होगा. नएसांसदों को शपथ दिलवाई जाएगी. सबसे पहले एक सांसद को राष्ट्रपति शपथ दिलवाएंगे. फिरवह सांसद बाकी सब लोकसभा सांसदों को शपथ दिलवाएंगे. इस खास सांसद को बोलते हैंप्रोटेम स्पीकर. नरेंद्र मोदी सरकार ने ये ज़िम्मेदारी वीरेंद्र कुमार खटीक को दीहै. इस वीडियो में हम आपको प्रोटेम स्पीकर के पद और वीरेंद्र खटीक के बारे मेंबताएंगे.