लोकसभा चुनावों में हार का सामना करने के बाद बार बार ट्रोल होने वालीं स्मृतिईरानी के बचाव में राहुल गांधी सामने आए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि स्मृति ईरानीको सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों और ईरानी के दूसरे कई विरोधियों से अपमानजनक बातेंसुननी पड़ रही हैं. राहुल गांधी ने इसी बात को लेकर X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘जीवनमें जीत और हार होती रहती है. मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि वे श्रीमती स्मृतिईरानी या किसी अन्य नेता को लेकर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने और बुरा व्यवहारकरने से बचें.’