अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अफगानिस्तान के बरगाम एयरबेस को वापस लेने कीमांग कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के साथ अन्य कई देश भी इस मामले में डॉनल्डट्रंप की मांग का विरोध कर रहे हैं. यह विरोध कैसे और कहां दर्ज हुआ? इस मामले मेंभारत और पाकिस्तान कैसे साथ आए? पूरा मामला जानने के लिए वीडियो देखें.