मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की बीते दिन मौत हो गई थी. मौत के कारणों का पता लगाने केलिए जांच जारी है. अब इस केस में एक नया मोड़ आया है, जिसमें जुबीन के चचेरे भाई औरअसम पुलिस में डीएसपी संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया गया है. जुबीन के चचेरे भाई कोक्यों गिरफ्तार किया गया? उनपर शक कैसे हुआ? पूरा मामला जानने के लिए आज कालल्लनटॉप शो देखें.