डॉनल्ड ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन के सख्त एंटी-इमिग्रेशन ऑपरेशन्स से अमेरिका केमिनियापोलिस में फिर से गुस्सा भड़क गया है. जब फेडरल एजेंट्स ने एक और आम नागरिकको गोली मार दी. 37 साल के ICU नर्स और अमेरिकी नागरिक एलेक्स प्रेटी को एकइमिग्रेशन ऑपरेशन के दौरान मार दिया गया. कुछ ही दिन पहले एक महिला प्रदर्शनकारीरेनी गुड को भी इसी राज्य में गोली मारी गई थी. ट्रंप प्रशासन ऐसा क्यों कर रहा है?क्या ट्रंप प्रशासन अपने ही लोगों की हत्या करा रहा? जानने के लिए पूरा वीडियोदेखें.