क्या आपका मोबाइल बार-बार हैंग होता है? इस सवाल के दो जवाब हो सकते हैं. पहलायदा-कदा और दूसरा हमेशा. अब कोई ये कहे कि उसका फोन कभी हैंग नहीं होता तो उनकोभाग्यशाली ही माना जाएगा. स्मार्टफोन हैंग होने और स्क्रीन फ्रीज़ होने की समस्याआम है. पावरफुल ग्राफिक्स वाले गेम खेलते समय या फोटो क्लिक करते वक्त स्क्रीनफिक्स हो जाने की दिक्कत से हम सभी कभी ना कभी दो चार हुए होंगे. देखिए वीडियो.