जामिया मिल्लिया इस्लामिया की स्टूडेंट सफ़ूरा ज़रगर. 27 बरस की हैं. प्रेग्नेंटहैं और तिहाड़ जेल में बंद हैं. इधर सोशल मीडिया के कुछ लोगों को जब उनकीप्रेग्नेंसी की बात पता चली, तो उनके खिलाफ बेहद घटिया बातें लिखनी शुरू कर दीं.सवाल किए जाने लगे कि बच्चा किसका है? शाहीन बाग में ऐसा क्या हुआ कि प्रेग्नेंट होगईं? मामला बढ़ा और दिल्ली महिला आयोग (DCW) तक पहुंचा. आयोग ने अब इस मुद्दे परदिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल को नोटिस भेज दिया है. उनसे सफ़ूरा के खिलाफघटिया अभियान चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पूरी खबर देखेंवीडियो में.