दीवारों पर विज्ञापन अक्सर देखे होंगे आपने. काफी आम बात है. नीम हकीमों केविज्ञापनों से लेकर राजनीतिक पार्टियों तक के विज्ञापन दीवारों पर दिखते हैं. लेकिनएक वकील साहब को अपना विज्ञापन करना काफी महंगा पड़ गया है. दिल्ली बार काउंसिल नेवकील का लाइसेंस आठ हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया है. 1994 से बार काउंसिल में इनवकील साहब का नामांकन था. देखिए वीडियो.