राज कपूर की बड़ी बेटी ऋतु नंदा का 14 जनवरी को निधन हो गया. वे 71 साल की थीं औरकैंसर से जूझ रही थीं. ऋतु नंदा की शादी इंजीनियरिंग कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंगडायरेक्टर राजन नंदा से हुई थी. उनकी कंपनी का नाम एस्कॉर्ट्स लिमिटेड है. राजन कीमौत पिछले साल अगस्त में हुई थी. उनके बेटे निखिल नंदा से अमिताभ बच्चन की बेटीश्वेता की शादी हुई है. पूरी खबर देखें वीडियो में.