पंकज लाम्बा. सरकारी ठेकेदार और दलित RTI एक्टिविस्ट. एक समय लाम्बा द्वारा दायर कीगयी RTI से उत्तराखंड में SC/ST स्कॉलरशिप स्कैम पकड़ा गया था. SIT की जांच बैठीथी. अनुमान लगाया गया कि ये स्कैम 350 करोड़ का है. 4 दिसम्बर शुक्रवार को पंकज कीगोली लगने से मौत हो गयी. पुलिस ने घटना के दो दिन बाद इस मामले में हत्या की FIRदर्ज की. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में पुलिस ने जानकारी दी है कि पंकज की मौतअपने साथियों के घर पर हुई थी, जहां पंकज बुलावे पर गए थे. साथियों ने दावा किया किपंकज ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल उसी घर में रहने वाली 16 साल की लड़की को दी थी,जिसने अनजाने में गोली चला दी. गोली पंकज के गले में जाकर लगी. देखिए वीडियो.