पिछले 24 सालों से डकैती और लूट के मामलों में फरार चल रहे आरोपी डकैत छेदा सिंह उर्फ ‘छिद्दा’ (Chidda Singh) को गिरफ्तार कर लिया गया है. छिद्दा को उत्तर प्रदेश की औरैया पुलिस ने रविवार, 26 जून को गिरफ्तार किया. लालाराम गैंग के सक्रिय सदस्य रहे छिद्दा पर 50 हजार का इनाम भी था. ऐसा बताया जाता है कि छेदा सिंह फूलन देवी (Phoolan Devi) की किडनैपिंग में भी शामिल रहा था. छिद्दा के खिलाफ लूट और अपहरण के दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस से बचने के लिए वो साधू बनकर मध्य प्रदेश में रह रहा था. हालांकि, पुलिस ने छिद्दा को औरैया स्थित गांव भासौन में उसके घर से ही गिरफ्तार किया है. देखें वीडियो.