सीबीएसई के 12वीं का रिजल्ट आया तो पास हुए बच्चों और खास तौर से टॉपरों ने अपनेमाता-पिता को थैंक्स कहना शुरू कर दिया. सबने कहा कि उनके रिजल्ट के पीछे उनकेमाता-पिता का हाथ है. लेकिन उन बच्चों का क्या, जिनके माता-पिता खुद ही परीक्षा कीतैयारी कर रहे थे. पास तो वो भी हुए हैं. और हम आपको ऐसे ही दो बच्चों के बारे मेंबता रहे हैं, जिनका खुद का रिजल्ट तो आ गया है, लेकिन उनके माता-पिता का रिजल्ट 23मई को आएगा. देखिए वीडियो.