एक अमेरिकी महिला कार्ली मॉरिस ने आरोप लगाया है कि उन्हें "सार्वजनिक व्यवस्था कोअस्थिर करने" के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. महिला के अनुसार, उसके सऊदी पूर्वपति ने उसे 2019 में बेटी ताला के साथ देश आने के लिए राजी किया था, ताकि उसकेनाना-नानी अपनी पोती से मिल सकें. उसने दावा किया कि उसके आने के तुरंत बाद, उसकेपूर्व पति ने उससे परामर्श किए बिना ताला के लिए सऊदी नागरिकता प्राप्त कर ली.देखिए वीडियो.