प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर BBC की दो एपिसोड वाली डॉक्यूमेंट्री देखकर ब्रिटेनके एक सांसद का खून खौल गया. ब्रिटिश सांसद ने खुद ये बात कही है. यूनाइटेड किंगडमकी संसद के सदस्य रॉबर्ट ब्लैकमैन का कहना है कि पीएम मोदी पर BBC की डॉक्यूमेंट्री'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' (India: The Modi Question) ना सिर्फ अपमानजनक है, बल्किएक तरह से इसे प्रोपेगैंडा करार दिया. उन्होंने कहा कि ये डॉक्यूमेंट्री ऐसेसंकेतों से भरी पड़ी है जिनसे पीएम मोदी की नकारात्मक छवि बने. ब्लैकमैन ने BBC कोसलाह दी कि उसे ऐसे कामों शामिल नहीं होना चाहिए. देखिए वीडियो.