आज के दुनियादारी में बताएंगे BRICS प्लस की पूरी कहानी. क्या है ये ग्रुपिंग,कौन-कौन से देश इसके तहत आते हैं, ये सब जानेंगे. इसके अलावा बताएंगे कि कज़ान समिटमें क्या ख़ास हो रहा है? साथ ही बात इस पर भी होगी कि इस समिट में भारत का एजेंडाक्या होगा? पीएम मोदी इस समिट पर क्या बड़ा संदेश दे सकते हैं.