अलेक्जांडर बोरिस दे फफेल जॉनसन. शॉर्ट में- बोरिस जॉनसन. ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री. टरीज़ा मे के इस्तीफ़े के बाद अब वो कंजरवेटिव पार्टी सरकार के नए मुखिया बने हैं. लीडरशिप चुनने के लिए हुई वोटिंग में कुल 66 फीसद वोट मिले उन्हें. उनके सबसे नजदीकी प्रतिद्वंदी जेरेमी हंट को 46,656 वोट मिले. जॉनसन को पूरे 92,153 मत मिले. बोरिस जॉनसन को कई लोग ‘ब्रिटेन का ट्रंप’ कहते हैं. देखिए उनकी पूरी कहानी.