फूड डिलेवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के मालिकाना हक वाली कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit)के डिलेवरी पार्टनर्स पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर हैं. ये पेमेंट स्ट्रक्चर मेंहुए बदलाव की वजह से है. अब तब डिलेवरी पार्टनर्स को प्रति डिलीवरी का न्यूनतमशुल्क 25 रुपये मिलता था. इसे कम कर 15 रुपये कर दिया गया था. इंडिया टुडे में छपीख़बर के मुताबिक इस हड़ताल की वजह ब्लिंकिट के लगभग 50 स्टोर्स बंद हो रखे हैं.दिल्ली और एनसीआर इलाके में कई ग्राहक इस एप से ऑर्डर नहीं कर पा रहे हैं. भाजपानेता कपिल मिश्रा ने इसपर ट्वीट भी किया. उन्होंने आरोप लगाया कि ब्लिंकिट अपनेकर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है. कपिल ने ब्लिंकिट से वापस पुराने पेमेंटस्ट्रक्चर पर लौटने की भी मांग की.देखिए वीडियो.देखिए वीडियो.