बिहार का वायरल लड़का सोनू कुमार याद है न? अरे गुरू वही जिसने मई 2022 में बिहारके मुख्यमंत्री नितीश कुमार से सवाल पूछे थे. सोनू के सवालों ने लोगों को अचंभे मेंडाल दिया था कि एक छोटे से बच्चे में इतने गंभीर सवाल पूछने की मैच्योरिटी कैसे. अबसोनू का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सोनू का लुक पूरी तरह बदला हुआ है.जानिए इस बार सोनू ने क्या कहा है. देखें वीडियो.