प्रशांत किशोर ने चार तस्वीरों का एक सेट पोस्ट किया, जिसमें नीतीश कुमार हाथजोड़कर पीएम मोदी का अभिवादन कर रहे थे और उनके चेहरे पर मुस्कान थी. हालांकि कोईकैप्शन नहीं था, यह ट्वीट नीतीश कुमार के भाजपा के साथ पिछले गठबंधन पर एक स्पष्टमजाक था. हालांकि कुछ देर बाद प्रशांत किशोर ने ट्वीट डिलीट कर दिया.