उत्तर प्रदेश में एक अस्पताल के मुर्दाघर में चार शव सुबह से यूँ ही पड़े रहे,लेकिन डॉक्टर ने कहा - भूख लगी है, मूँगफली खाने के बाद पोस्टमॉर्टम करूंगा.ये मामला बाराबंकी के एक अस्पताल का है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल केपोस्टमॉर्टम हाउस में तैनात डॉक्टर की इस बड़ी लापरवाही के बाद मृतकों के परिवारवाले भड़क गए और डॉक्टर से उनका झगड़ा हो गया. रिपोर्टों में कहा गया है कि डॉक्टरधर्मेंद्र गुप्ता ने शाम ढलने तक एक भी शव का पोस्टमॉर्टम नहीं किया. आरोप है कि जबमृतकों के परिजनों ने इस बात पर नाराज़गी जताई तो तो डॉक्टर ने उनके साथ अभद्रताकी.