बांग्लादेश के मैमन सिंह शहर में एक और हिंदू युवक की हत्या कर दी गई है. मृतक कानाम बजेंद्र बिस्वास है. उस पर नोमान मियां नामक युवक ने गोली चलाई थी. पुलिस नेआरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान नोमान मियां नेकथित तौर पर मजाक-मजाक में बजेंद्र पर गोली चला दी थी. पूरा मामला जानने के लिएदेखें वीडियो.