उन्नाव रेप केस की विक्टिम को जलाकर मार दिया गया था. वो केस की सुनवाई में शामिल होने ही जा रही थी, लेकिन आरोपियों ने उसे कोर्ट तक पहुंचने ही नहीं दिया. उससे ज्यादा भयंकर अंजाम की धमकी दी गई है यूपी के बागपत में. यहां एक गांव में एक रेप विक्टिम को अपने घर के बाहर 12 दिसंबर के दिन एक पोस्टर लगा मिला. जिस पर उसे धमकी दी गई थी. पूरा मामला वीडियो में समझिए और जानिए फिर पुलिस ने क्या कार्रवाई की.