मराठी सिनेमा को समर्पित सीरीज़ ‘चला चित्रपट बघूया’. इस बार की मराठी फिल्म‘बाबा’.संजय दत्त-मान्यता दत्त ने मराठी फिल्म ‘बाबा’ की स्क्रिप्ट में अपनाविश्वास जताया और इस विश्वास का नतीजा एक खूबसूरत फिल्म के रूप में सामने आया.‘बाबा’ मराठी में पिता को कहते हैं. ये एक एक्सीडेंटल माता-पिता और उनके बच्चे केबीच की स्पीचलेस प्रेम कहानी है. एक्टिंग में दीपक डोबरियाल के साथ-साथ कदम मिलाकरचलती हैं नंदिता धुरी पाटकर.