अशोक मोची, क़ुतुबुद्दीन अंसारी और 2002 गुजरात दंगे. और इन तीनों को एक करती हुई दोतस्वीरें. गुजरात दंगों को बीते 17 साल हो चुके हैं. लेकिन अब भी अगर आप इंटरनेट परगोधरा कांड या गुजरात दंगा टाइप करेंगे तो गूगल पहली तस्वीर अशोक मोचीया क़ुतुबुद्दीन अंसारी की दिखाएगा. हवा में दोनों हाथ उठाए, सिर पे भगवा पट्टीबांधे और तस्वीर के बैकग्राउंड में आग-धुंआ. ये थे अशोक मोची. और दूसरी तस्वीर मेंथा पानी. क़ुतुबुद्दीन अंसारी की आंखों में. हाथ जोड़े क़ुतुबुद्दीन अंसारी, एक उंगलीमें पट्टी. क़मीज़ पर खून के छींटे.