महाराष्ट्र के अमरावती जिले में नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्टशेयर करने के कारण एक केमिस्ट की हत्या हो गई. इस मामले में शनिवार, 2 जुलाई कीशाम को सातवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि ये इस आरोपीका नाम इरफान खान है और यही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है. पुलिस ने क्या कहादेखें वीडियो.