पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस छोड़ गए लेकिन उन्हेंलेकर अभी तक खींचतान जारी है. अमरिंदर सिंह गाहे-बगाहे नवजोत सिंह सिद्धू कापाकिस्तान कनेक्शन निकालते रहते हैं. कभी वो उनको इमरान खान का दोस्त बताते हैं तोकभी पाकिस्तानी आर्मी चीफ बाजवा का. कुछ दिन पहले पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदरसिंह रंधावा ने ट्वीट करके अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी दोस्त अरूसा आलम और उसके ISIलिंक की जांच करने की बात कही थी. इस पर अब अरूसा आलम की प्रतिक्रिया आई है. आइएजानते हैं कि क्या कहा अरूसा ने. देखें वीडियो.