दिल्ली के 22 साल के बिजनेसमैन अमन बैंसला ने 29 सितंबर को आत्महत्या कर ली थी.मरने से पहले अमन ने अपनी पूर्व बिजनेस पार्टनर और हरियाणा के एक सिंगर पर धोखादेने का आरोप लगाया था. सोशल मीडिया पर पिछले 15 दिनों से अमन बैंसला को न्यायदिलाने के लिए कैंपेन चल रहा है. #JusticeForAmanBainsla नाम से हैशटैग चलाए जा रहेहैं. कई नेताओं, दिल्ली पुलिस और अन्य लोगों को टैग कर इंसाफ की मांग की जा रही है.देखिए वीडियो.