ऑल्ट न्यूज़. फैक्ट चेकिंग वेबसाइट है. इसके को-फाउंडर मोहम्मद ज़ुबैर के खिलाफ FIRदर्ज की गई है. एक एफआईआर रायपुर में हुई है और एक दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइमसेल ने दर्ज की है. जुबैर पर आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गयाहै. जुबैर पर आरोप है कि उन्होंने ट्विटर पर एक नाबालिग बच्ची को धमकाया औरप्रताड़ित किया. दिल्ली साइबर क्राइम के डीसीपी अन्येश रॉय और रायपुर एसएसपी अजययादव ने इंडियन एक्सप्रेस से एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है. पूरी खबरदेखें वीडियो में.