लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है. 18 मई से नए नियमों के साथ लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाएगा. जैसा कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था. इस दौरान धीरे-धीरे ट्रांसपोर्ट शुरू किया जा सकता है. रेलवे पहले से ही स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. हो सकता है कि कुछ शर्तों के साथ हवाई यात्रा की अनुमति दी जाए. पहले घरेलू उड़ानों को शुरू करने की बातें हो रही हैं.