एयर इंडिया के लिए काम करने वाली एक एयर हॉस्टेस को सोना स्मगल करने के आरोप मेंअरेस्ट किया गया है (Air Hostess Arrested Gold Smuggling). वो कथित तौर पर सोनाअपने प्राइवेट में छिपाकर मिडिल ईस्ट से लाने की कोशिश कर रही थी. 31 मई को राजस्वखुफिया निदेशालय DRI ने महिला को केरल के कन्नूर एयरपोर्ट से अरेस्ट किया है. आरोपीएयर होस्टेस की पहचान 26 साल की सुरभि खातून के तौर पर हुई है. वो मूल रूप सेकोलकाता की रहने वाली है. देखें वीडियो.