आंध्र प्रदेश का कुर्नूल जिला. यहां एक गांव में गर्भवती महिला की मौत हो गई. तोगांववालों ने अंधविश्वास के चलते उसका अंतिम संस्कार गांव में नहीं करने दिया. कहाकि किसी गर्भवती महिला का दफनाना गांव के लिए अच्छा नहीं होता है. इसके बाद महिलाके परिजन शव लेकर पास के जंगल में गए और वहां शव को एक किनारे छोड़कर लौट आए. पूरीखबर देखें वीडियो में.