मध्य प्रदेश का उज्जैन. यहां भाजपा के युवा संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा की एकरैली हुई. रैली एक मुस्लिम बहुल मोहल्ले से गुज़री. रैली के दौरान सांप्रदायिकहिंसा हुई. इस हिंसा में मोहल्ले के ही चार लोगों पर एमपी पुलिस ने राष्ट्रीयसुरक्षा क़ानून यानी रासुका लगा दिया. इसके अलावा तीन और लोगों पर पुलिस ने दंगाभड़काने और हत्या के प्रयास का मुक़दमा दर्ज किया है. पुलिस और प्रशासन पर भेदभावके आरोप हैं, जबकि पुलिस इन आरोपों से इनकार कर रही है. देखिए वीडियो.