भारतीय एयरफोर्स का C-17 ग्लोबमास्टर विमान रविवार, 22 अगस्त की सुबह 11 बजे करीब हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ. इसमें कुल 168 लोग सवार थे, जिसमें से 107 भारतीय थे. इनमें भारतीय मूल के अफगानी सांसद नरेंदर सिंह खालसा, अनारकली होनरयार और इनके परिवार भी शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होनरयार और खालसा उन लोगों में शामिल थे जिन्हें तालिबान काबुल एयरपोर्ट से अपने साथ ले गया था. देखिए वीडियो.