जेसिका लाल हत्याकांड. एक ऐसा केस, जिसने पूरे देश को झकझोड़ दिया था. इस केस पर एकफिल्म बनी ‘नो वन किल्ड जेसिका’. इस फिल्म में जानी-मानी एक्ट्रेस विद्या बालन नेजेसिका की बहन सबरीना लाल का रोल किया था. 14 साल की सजा काटने के बाद 1 जून कोजेसिका लाल का हत्यारा मनु शर्मा जेल से रिहा हो गया. विद्या बालन ने इस पर अपनेविचार व्यक्त किए हैं. पूरी खबर देखें वीडियो में.