60 से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड, Y+ सिक्योरिटी और साथ में मुंबई पुलिस की भारीसुरक्षा. एक्टर सलमान खान इन दिनों इतनी सिक्योरिटी लेकर चल रहे हैं. बाबा सिद्दिकीके मर्डर के बाद जब पहली बार सलमान बिग बॉस की शूटिंग करने पहुंचे तो उनका सुरक्षादस्ता चर्चा में रहा. लगातार मिल रही धमकियों के चलते सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गईहै. सलमान अभी कितनी सिक्योरिटी साथ रख रहे हैं और उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स अभीचालू हैं या रोके जा रहे हैं, इन सब सवालों पर बात करते हैं.