आरवम: अरबों की मालकिन और पद्मश्री जीतने वाली सुधा मूर्ति ने सड़क पर बैठ चूल्हा क्यों जलाया?
लल्लनटॉप का वीकली शो आरवम जिसमें हम बात करते हैं दक्षिण भारतीय राज्यों की. इस हफ्ते बात हुई नांगेली की कहानी और चन्नार विद्रोह पर जिसे मनाने तमिलनाडु और केरल के मुख्यमंत्री साथ आए. सुधा मूर्ति की वायरल तस्वीर जिसमें वो सड़क पर बैठ चूल्हे पर कुछ पका रही हैं. इस तस्वीर के पीछे की कहानी क्या है. Iphone के नाम पर कर्नाटक vs तेलंगाना क्यों शुरू हुआ? देखिए वीडियो.