बिहार का मुजफ्फरपुर, जो पिछले साल शेल्टर होम केस की वजह से चर्चा में आया था, एक बार फिर खबरों में है. 7 दिसंबर की शाम प्रिया (बदला हुआ नाम) अपने घर पर थी. उसकी मां काम पर गई थी. घर से कुछ दूरी पर राजा राय नाम का एक लड़का रहता है. प्रिया के परिवार के मुताबिक, राजा करीब 3 साल से प्रिया के पीछे पड़ा था. उसे परेशान कर रहा था. धमकियां देता था. इसके बाद जो हुआ वो शरीर में सिहरन पैदा करने के लिए काफी है. वीडियो में मामले की जानकारी विस्तार से देखिए.