जेल में बंद था कैदी. कैदी को मिली किताब. किताब से हुई पढ़ाई. कैदी ने दिया एग्ज़ामऔर मिल गई दिल खुश कर देने वाली खबर. मामला बिहार का है. बिहार के नवादा जिला जेलमें बंद एक कैदी ने IIT-JAM 2022 के एंट्रेस एग्जाम में पूरे देश में 54वीं रैंकहासिल की है. जिस कैदी ने ये उपलब्धि हासिल की है, उसका नाम सूरज है. सूरज की उम्र22 साल है और वो पिछले 11 महीनों से हत्या के आरोप में जेल में बंद है. अब सूरज कीचर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. देखें वीडियो.