गुजरात का कच्छ ज़िला. यहां एक मदरसा टीचर पर स्टूडेंट का रेप करने का आरोप लगा है.द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, केस दर्ज कराने वाली लड़की की उम्र इसवक्त 19 बरस है. उसका कहना है कि जब वो मदरसे में पढ़ रही थी, तब चार साल में टीचरने चार बार उसका रेप किया था. पूरी खबर देखें वीडियो में.