भारतीय नौसेना के जवान भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. मुंबई में 21 नौसैनिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 20 जवान आईएनएस आंग्रे पर तैनात थे. आईएनएस आंग्रे नौसेना की पश्चिमी कमान का प्रशासकीय सपोर्ट बेस है. यह समुद्रतट पर बना है. मुंबई में नौसेना का पूरा कामकाज आईएनएस आंग्रे से चलता है. इससे कुछ दूरी पर ही कई सारे युद्धपोत और पनडुब्बियां हैं.